जौनपुर , 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मछलीशहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक के हत्या के प्रयास के चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए मछलीशहर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि ये घटना दो जनवरी की है। जब उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव थाना बरसठी, ड्यूटी पर जाते समय थाना मछलीशहर क्षेत्र के ग्राम रामपुर कला (भाट का पूरा) के पास सुनसान स्थान पर अभियुक्तों ने घेरकर प्राणघातक हमला किया था। अभियुक्तों ने मारपीट कर उन्हें मरा हुआ समझकर छोड़ दिया। इस संबंध में तीन जनवरी को थाना मछलीशहर में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मछलीशहर पुलिस टीम ने उक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्तों को करौरा नहर पुलिया के पास सोमवार सुबह गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में आजमगढ़ निवासी बृजेश गुप्ता (25), तौसीफ (24), सेराज (24) और चन्द्रजीत यादव (40) शामिल हैं। सभी अभियुक्त एक पिकअप वाहन में सवार थे, जिसमें तीन भैंस और एक पड़वा लदे हुए थे। सभी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। आपराधिक इतिहास भी सामने आया हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया हैं।------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



