बिजनाैर : किसान की गाेली मारकर हत्या

बिजनौर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में गन्ना सेंटर पर गन्ना डालकर घर वापस जा रहे किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर पुलिस अधिक्षक ए के श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हल्दुआ माफी गांव का रहने वाला किसान राहुल (28) गांव की नहर के पास बने गन्ना सेंटर से गन्ना डाल कर घर वापस लौट रहा था। सेंटर से कुछ ही दूर पर पहुंचा था, तभी अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी। राहुल के सीने और पीठ में गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने राहुल का शव आम के बाग में पड़ा देखा। थाना प्रभारी संजय कुमार ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पिता सतपाल ने पुलिस काे बताया कि बेटा राहुल लगभग नौ बजे गन्ना डालने सेंटर गया था। 10:30 पर जानकारी मिली की उनके बेटे की हत्या कर दी गई। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। 6 जनवरी को मुरादाबाद से रिश्ते की बात करने मेहमान भी आने वाले थे।

एसपी ने बताया कि घटनास्थल की जांच के दौरान पता चला है कि घटना स्थल पर टैक्टर सड़क किनारे इस तरह खड़ा मिला जैसे कि उसे रोककर टैक्टर किनारे खड़ा कराया हो। ट्रैक्टर की लाइट भी टूटी हुई है, जिससे लग रहा है कि राहुल का हत्यारों के साथ झगड़ा हुआ है। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र