फतेहपुर पुलिस ने पांच चाेराें काे गिरफ्तार किया

फतेहपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक सप्ताह पहले चोरी हुए ट्राली व ट्रैक्टर को बरामद करते हुए पांच चोरों को हस्वा के पास से गिरफ्तार किया है। दो चोर मौके से भागने में सफल रहे।

थाना थरियांव क्षेत्र के सराय सईद खां बिलंदा गांव निवासी कमलेश लोधी ने थाना में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि 29-30 दिसंबर 2025 को चोरों ने घर के सामने और दुकान के बगल में खड़े नए ट्रैक्टर चोरी कर ले गये थे। घटना के बाद से पुलिस लगातार ट्रैक्टर चोरों की तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा था।

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। पुलिस चोरों की तलाश में थी। इसी क्रम में थाना की पुलिस ने एसओजी और इंटेलिजेंस टीम ने सूचना पर हाइवे के निकट हस्वा कस्बे की कब्रिस्तान के पास से आयु सिंह, प्रदुम श्रीवास्तव, विकास यादव, शिवम पंडा और गोविंद यादव को गिरफ्तार किया। अनुज उर्फ गौरव सोनी और शीलू यादव दो चोर फरार होने में सफल रहे।

चोरों की निशानदेही पर दो ट्रैक्टर और एक ट्राली बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए पांच चोरों ने बताया कि एक ही कार से सभी सात लोग बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर की तलाश करते हैं। मौका लगते ही ट्रैक्टर को चुराने के बाद ट्रैक्टर को बेचकर आपस में पैसा बांटकर अपना जीवन यापन करते हैं। चाेराें ने बताया कि खागा क्षेत्र के एक गांव से भी 22 दिसंबर को ट्रैक्टर चोरी किया था।

थारियांव थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पांच चोरों को गिरफ्तार जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। वहीं, फरार दो चोरों की तलाश में टीम लगी हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार