बागपत: किशाेरी की ऑनर किलिंग में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
बागपत, 20 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में एक गांव की रहने वाली किशोरी की ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने तीसरे भाई को गाजियाबाद के मसूरी से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस मामले में पहले भी कई आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पिता ने कोर्ट में आत्मसमपर्ण किया था।
दोघट थाना क्षेत्र स्थित पलड़ा गांव में मुस्लिम समाज की 16 वर्षीय किशाेरी और अनुसूचित जाति के 17 वर्षीय किशोर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने 22 जुलाई को बेटी की हत्या कर दी थी। इसके बाद घरवालों ने ग्रामीणों को बेटी की बीमारी से मौत का बहाना बताकर शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था।
शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सानिया के शव को कब्र से निकलवाकर दो बार चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में सानिया की हत्या का सच सबके सामने आ गया। दोघट थाना पर कई आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में सानिया के पिता वलीस ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था। जबकि पुलिस ने पहले ही आरोपित सादिक, साहिब, मतलूब, अरमान, शान मोहम्मद, नसीम को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपित आरिस फरार था, जो सानिया का तीसरा भाई था। उस पर एसपी सूरज कुमार राय ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
दोघट थाना प्रभारी सूर्यदीप ने बताया कि आरिस की लोकेशन गाजियाबाद जिले के मसूरी में मिली। इस पर शुक्रवार देर रात को पुलिस ने आरिस को धर दबोचा। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। ----------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



