
- एक लुटेरे काे पहले ही पुलिस कर चुकी गिरफ्तार
झांसी, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की मऊरानीपुर थाना पुलिस ने ग्वालियर के व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को महज कुछ ही घंटों में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।इससे पहले उनके एक साथी काे पहले ही भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इन लोगों ने सोमवार देर शाम को व्यापारी को सोना खरीदने के बहाने बुलाकर उससे लूटपाट की थी।
मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर लश्कर लभेद पुरा निवासी राजेंद्र शिवहरे ने सोमवार को मऊरानीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हाेंने बताया कि लिधौरा टीकमगढ़ निवासी जितेंद्र उर्फ राजू राजपूत ने उसे सोना बेचने का बहाना बनाकर नकद रुपये लेकर मऊरानीपुर बड़ागांव के पास बुलाया।
राजेंद्र ने बताया कि वह अपने पुत्र दिव्यांश के साथ कार (एमपी 07 सीडी 5413) से गरौठा चौराहा पहुंचे। यहां पर जितेंद्र अपने साथी मिथुन राजपूत, संतोष ओर रविन्द्र लोधी साथ उनसे मिला। राजेंद्र ने बताया कि सभी ने उनके हाथ से दो लाख पचास हजार रुपये से भरा बैग छीना और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर भागने लगे। जब राजेंद्र ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए और रविंद्र लोधी को पकड़ लिया, जबकि बाकी लोग भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जुटी थी। देर रात्रि पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी तीनाें युवक बाइक पर सवार हाेकर आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने पर बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस ने बदमाशों को जवाब देते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने ग्वालियर के व्यापारी से लूट की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो लाख पचास लाख बरामद किए। सभी को जेल भेजा जा रहा है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया



