जौनपुर में युवक का शव गेट पर लटका मिला, हत्या का आराेप

जौनपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शुक्रवार को युवक का शव उनके घर के गेट पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि खेतासराय थाना क्षेत्र के बर्जी गांव में रहने वाला सुनील राजभर (26) का शव उसके घर के बाहर गेट पर लटका मिला। परिजनों ने बेटे का शव लटका देखा तो रोना-पीटना मच गया। सूचना पर पुलिस फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। घरवालाें ने बेटे आराेप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या के बाद शव काे यहां पर लाकर लटका दिया गया है।

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही मामले की सही जानकारी हाे सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र