नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने गिराेह के सात अपराधी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
बागपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले की साइबर थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने रविवार के बताया कि पकड़े गए आरोपितों में बड़ौत निवासी मोहित कुमार, पुनीत कुमार, वरदान, दिल्ली निवासी अनुज कुमार, मुजफ्फरनगर निवासी अक्षय और दो महिलाएं शामिल हैं। ये लोग फर्जी इंटरव्यू आयोजित कर लोगों को नौकरी का झांसा देते थे। आरोपितों के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपित पहले भी दिल्ली में साइबर ठगी के मामलों में जेल जा चुके हैं। आरोपितों के पास से कुछ अन्य संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले, जिनकी जांच की जा रही है। यदि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरोह के खिलाफ बागपत समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



