अमेठी में 10 लाख रुपये की स्मैक संग तस्कर गिरफ्तार

अमेठी, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कमरौली पुलिस ने साेमवार काे एक तस्कर काे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लगभग 10 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है।

कमरौली थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक काे राेककर तलाशी ली गई। उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।अभियुक्त की पहचान अमेठी के ग्राम चांदगढ़ मजरा निवासी अकबर के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में चोरी, गैंगेस्टर एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसके आपराधिक इतिहास की पुष्टि हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी