उन्नाव में सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

उन्नाव, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को एक सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अखिलेश सिंह, सीओ बांगरमऊ संतोष सिंह, सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एसपी ने बताया कि मृतक की पहचान ग्राम बड़ा देव निवासी सुधीर प्रजापति (35) के रूप में हुई है। वह आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसथ कस्बे स्थित एक शराब के ठेके पर सेल्समैन था। प्रत्यक्षद्रर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे वह बाइक से घर लौट रहा ​था। तभी पहाड़पुर से शरीफाबाद संपर्क मार्ग पर बिजीमऊ के पास से उसे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। आसीवन थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार ने पुलिस को बताया कि सुधीर पिछले कई दिनों से घर नहीं आया था। वह कुरसथ में ही रहता था। सोमवार को वह घर आ रहा था, तभी किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

एसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित