कानपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड के साथी गार्ड ने सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। दोनों में अलाव में लकड़ी रखने को लेकर विवाद हुआ था। फिर मारपीट हुई इसके बाद गुस्साएं युवक ने गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
घटना गदरपुर आहार गांव की है, जहां निर्माणाधीन महर्षि योगी कृषि विश्वविद्यालय में औरंगपुर सांभी गांव निवासी निर्मल सिंह चंदेल उर्फ नीरज (45) खेती किसानी के साथ-साथ सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। देवदास वह अपने अन्य साथी गार्ड्स के साथ आग ताप रहा था।
इसी बीच अलाव में लकड़ी रखने को लेकर दूसरे सिक्योरिटी गार्ड अनिरुद्ध द्विवेदी और निर्मल सिंह के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की दोनों में मारपीट होने लगी, तभी अचानक आरोपित ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से निर्मल के सीने में गोली मार दी। घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया है लेकिन वह जंगलों की तरह भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस जब घायल को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



