मीरजापुर : आपसी विवाद में पड़ाेसी की हत्याकर युवक ने की खुदकुशी
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
मीरजापुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में मंगलवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने पड़ोसी युवक की हत्या कर खुदकुशी कर ली है। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मनीष कुमार मिश्र ने चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ इलाके में रहने वाले प्रेमपाल का पड़ोसी कंतलाल से आपसी विवाद चल रहा था। मंगलवार को भी दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया।
इस दौरान कंतलाल ने धारदार हथियार से प्रेमलाल पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कंतलाल ने भी अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में परिवार से पूछताछ की तो घटना की वजह आपसी विवाद निकलकर सामने आया है। प्रेमलाल के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



