सुल्तानपुर में दो तस्कर गिरफ्तार

सुलतानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के थाना कोतवाली लंभुआ पुलिस ने मंगलवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस काे मौके से 38 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत अनुमानित 30 लाख रुपये है।

पुलिस की ओर से मंगलवार को जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि विवेकनगर कस्बा के भटौलिया जंगल के पास से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक की बोरी में रखा 38 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इनकी पहचान शाहपुर परसन निवासी कुंवर शिवम सिंह, दियरा रोड निवासी रोहित जायसवाल के रूप में हुई है। उनके दो साथी अंकित पाठक और राकेश कुमार जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है।

बरामदगी के आधार पर लंभुआ थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त