लखनऊ, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकासनगर थाना पुलिस ने रविवार को एक युवक की हत्या का खुलासा किया है। हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों ने युवक की हत्या कर उसके जेब से रुपये चुराए थे।
थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को विकासनगर मोड़ पर एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव की शिनाख्त मूलरूप से सीतापुर निवासी लालाराम (40) के रूप में की। वो विकासनगर मोड़ पर सड़क किनारे पर लाई—चना का ठेला लगाकर जीवन यापन करता था। रात होने पर ठेले में ही सो जाता था।
पोस्टमार्ट रिपोर्ट में युवक की सिर कूचकर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी। इधर, पत्नी किरन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने रविवार को बाराबंकी निवासी धनराज, लखनऊ निवासी सोनू और राहुल उर्फ शिवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



