पत्नी पर गलत नजर रखने की वजह से की थी साढ़ू की हत्या, आरोपित समेत दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
औरैया, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिले युवक के शव और हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पत्नी पर गंदी नजर रखने को लेकर हुए कहासुनी के बाद युवक ने अपने रिश्ते में लगने वाले साढ़ू की हत्या की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपित और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम पूर्वा बक्शा में 25 दिसंबर को सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था। उसकी पहचान पिंटू राजपूत के रूप में हुई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की थीं। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित फतेहपुर निवासी अभिषेक उर्फ दीपक कुमार राजपूत और उसके साथी जीवा सिरसानी निवासी गौरव कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभिषेक ने स्वीकार किया कि शादी से पहले उसकी पत्नी के अवैध संबंध पिंटू से थे। शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन हाल के दिनों में पिंटू दोबारा उसकी पत्नी से बातचीत करने और उसके करीब आने की कोशिश करने लगा। इसकी जानकारी पत्नी ने अभिषेक को दी थी। इसको लेकर अभिषेक ने कई बार पिंटू को समझाया और पत्नी से दूर रहने को कहा, लेकिन पिंटू ने उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दे दी। इसी बात से क्षुब्ध होकर अभिषेक ने अपने साथी गाैरव कठेरिया के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 25 दिसंबर को अभिषेक और गौरव ने पिंटू को पार्टी देने के बहाने सहार से सौंथरा अड्डा के सहायल रोड स्थित गांव बक्सापुर बुलाया। वहां से उसे गांव के पास स्थित एक खेत में ले जाया गया, जहां तीनों ने शराब पी। इसके बाद अभिषेक ने तमंचे से पिंटू की कमर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
एसपी ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



