कानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर की चमनगंज थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये लोग राह चलते लोगों के साथ मोबाइल लूटते थे। पकड़े गए शातिर अपराधियों के पास से लूट के सात मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त पहले भी जेल जा चुके हैं।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्रवण कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 31 दिसंबर 2025 को अनवरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लाटूश रोड निवासी एक पीड़ित महिला से पी रोड में मोबाइल लूट हो गई थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई। सोमवार को एक सटीक सूचना के बाद पुलिस ने डिप्टी पड़ाव के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) ने बताया कि पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान बेकनगंज निवासी मोहम्मद इकराम और अल्तमश के रूप में हुई है। वह दोनों लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। इसके अलावा उनके पास से लूटे हुए सात मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी भी बरामद हुई है। दोनों ने बताया कि वह अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा सूनसान रास्ते में बात करने वालों से मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं। आज वह लूट के मोबाइल बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



