यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी को पंजाब से गिरफ्तार किया

प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने सोमवार को पंजाब से एक लाख रुपये के इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ प्रयागराज के नवाबगंज थाना में वर्ष 2023 में शराब की अवैध तस्करी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित पंजाब का रहने वाला नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह है। उसके खिलाफ प्रयागराज के नवाबगंज थाना में वर्ष 2023 में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए उप्र एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में एक टीम सूचना संकलन में लगी हुई थी। इस दौरान एसटीएफ के उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम को सूचना मिली कि लकी सिंह पंजाब में कहीं छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने एक सूचना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि उसका शराब तस्करी करने का एक सक्रिय गिरोह है। वह अपने पार्टनर हरियाणा निवासी मनवीर सिंह और अन्य ​सहयोगियों संग कई सालों से पंजाब और चंडीगढ़ से अवैध शराब ट्रकों में लोड करके यूपी, झारखंड और बिहार राज्यों में सप्लाई करते हैं। रांची से वह जेल भी जा चुका है। अभियुक्त ट्रांजिड रिमांड पर लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल