(संशाेधित) युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में युवक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
महोबा, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश केे महोबा जिले में शोहदे की हरकतों से तंग आकर छात्रा द्वारा जहर खाकर जान देने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। आराेपित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल भेजा गया है। मौत से पूर्व छात्रा ने जहर खाते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें शोहदे पर आराेप लगाते हुए उसके मोबाइल पर भेजा था। उसे अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था । घटना के बाद यह वीडियाे व चैटिंग वायरल हो गई थी। मृतका के परिजनों ने युवक पर बेटी को चार साल से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ।
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदौली निवासी रामभगत की बेटी प्रिया (21) ने मंगलवार को पड़ोसी गांव के सिरफिरे युवक की हरकतों से तंग आकर जानलेवा आत्मघाती कदम उठाया और जहर खाते हुए वीडियो बनाकर व्हाट्सअप पर युवक को भेजा। जिसमें लिखा तुम चाहते थे न कि मैं मर जाऊं, अब तुम्हारे मन का हो जाएगा। अब खुश रहना, आजाद हो, तुमने मुझे बहुत परेशान कर रखा था।
मृतका के पिता ने पड़ोसी गांव के सिरफिरे युवक रामनरेश पर पिछले चार सालों से बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। आरोपित लगातार बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था। इस कारण बेटी ने अपनी जान दी है। खरेला थाना प्रभारी नन्हेलाल ने रविवार को बताया कि आरोपित रामनरेश निवासी दबका जरौली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / Deepak Varun



