सुलतानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला, हत्या का आरोप
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
सुलतानपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जिला सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर कला गांव में रविवार शाम को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि मृतक की भाभी ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी ।
क्राइम इंस्पेक्टर राम उग्रह कुशवाहा
ने बताया कि मृतक की पहचान मनीष कुमार (19) के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा और मुंबई में टेलर का काम करता था। मनीष 23 दिसम्बर को अपने घर लौटा था। शनिवार शाम मनीष ने अपने पिता से दो हजार रुपये मांगे थे। पैसे न मिलने पर वह बिना बताए घर से चला गया था।
रविवार देर शाम उसका शव घर से कुछ ही दूर अपनी ही ट्यूबवेल पर लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
मृतक की भाभी कोमल ने हत्या की आशंका जताई। उन्होंने कहा, जब मैं मौके पर पहुंची, तो वहां काफी भीड़ थी। लोगों ने बताया कि एक लड़का फांसी लगाकर मर गया है। पास जाकर देखा तो वह मेरा देवर था। हमें शक है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। कोमल ने बताया कि कमरे का दरवाजा खुला था और हालात कुछ और ही बयां कर रहे थे।
सूचना मिलने पर दोस्तपुर थाना की पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर साक्ष्य एकत्र किया।
क्राइम इंस्पेक्टर राम उग्रह कुशवाहा ने रविवार को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। चूंकि मृतक की भाभी ने अपने देवर की हत्या का आरोप लगाया है तो शव को पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त



