महोबा: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

महोबा, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गुरुवार देर रात को कबरई थाना पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सदर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पकड़ा गया बदमाश आशु उर्फ अस्सु गैंग का सक्रिय सदस्य था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम है। दरअसल गुरुवार देर रात को कबरई थाना प्रभारी सतवेंद्र भदौरिया को आशु के बारे में सूचना मिली। इस पर उन्होंने एसओजी की मदद से धरोंन गांव के पास जंगली रास्ते चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सीओ ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी आशु श्रीनगर थाना क्षेत्र के सलारपुरा गांव निवासी है। उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद हुए है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी