नोएडा, 03 जनवरी (हि.स.)। नाेएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र स्थित झाड़ियों में शुक्रवार को मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या करके शव झाड़ियों में फेंका था। पुलिस ने मृतक युवक के साढ़ू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सोमेश कुमार ने बताया कि बिहार राज्य के जनपद समस्तीपुर निवासी अजय मुखिया (24) पत्नी के साथ रायपुर गांव में रहता था। उसके घर के पास में ही साढ़ू रामवचन रहते हैं। 28 दिसंबर 2025 से लापता अजय का कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस की एक टीम युवक की तलाश में थी। शुक्रवार को झाड़ियों में अजय की लाश मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना संबध में जांच के दाैरान पता चला कि अजय शादीशुदा और यहां रहकर मजदूरी करके अपने परिवार की जीविकाेपार्जन करता था। उसकी पत्नी का संबंध उसके साढ़ू रामवचन से थे, इसी वजह से उसकी हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित रामवचन, साजन समेत तीन लाेग गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने उसकी गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



