सौरभ हत्याकांड का खुलासा, पत्नी के प्रेमी ने साथी संग मिलकर की थी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र में 11 जनवरी को ट्यूबवेल की कोठरी में सिर कटा युवक का शव मिला था। पुलिस ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में मुख्य आरोपित समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर मृतक पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया है कि युवक की हत्या पत्नी व मुख्य अभियुक्त के बीच प्रेम संबंधों में बाधक बनने के कारण हुई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि थाना नारखी क्षेत्र गांव जाखई में पूर्व प्रधान के खेत पर बनी ट्यूबेल की कोठरी से 11 जनवरी को एक युवक का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान जनपद एटा के थाना निधौली कला के गांव गादुरी निवासी सौरभ (26) के रूप में हुई थी। वह पिछले तीन चार वर्षों से अपने भाई और परिवार के साथ थाना उत्तर क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में घर बनाकर रह रहा था। उसकी ससुराल जाखई गांव में थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगी थी। इसी के क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी, थानाध्यक्ष पचोखरा अमित तोमर, थानाध्यक्ष एसओजी प्रेम शंकर पांडेय व थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे ने सूचना पर हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त जाखई गांव निवासी सूरज और सलमान को मुठभेड़ के दौरान गांव नगला कूम से गिरफ्तार कर लिया। पैर में दो गोली लगने से मुख्य अभियुक्त सूरज घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्तों के कब्जे से छूरी, मृतक का मोबाइल, मोटरसाइकिल, दो तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का सिर भी बोरबेल से बरामद कर लिया गया। इस घटना में शामिल मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया।

एएसपी ने बताया पूछताछ में अभियुक्त सूरज ने जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसका सौरभ की पत्नी से प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी सौरभ को हो गई थी और उनके संबंध के बीच रोड़ा बन रहा था। इसी कारण उसने अपने साथी सलमान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याराेपिताें के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़