अमेठी : अज्ञात लोगों ने व्यक्ति की हत्या कर शव को गोमती नदी में फेंका
- Admin Admin
- Jan 07, 2026


अमेठी, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमऊ ग्राम सभा के पूरे मल्हान गांव में अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार काे गोताखोरों की मदद से नदी से शव बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश कुमार मल्लाह (45) के रूप में हुई है। परिजनाें के मुताबिक रमेश मंगलवार बीती रात पड़ाेस के गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी दौरान वह उसने अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी। आरोप है कि शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में नशे की हालत में अज्ञात लोगों ने रमेश की हत्या कर दी और शव को गोमती नदी में फेंक दिया।
बुधवार सुबह ग्रामीणों को घटनास्थल के पास खून के निशान और एक चप्पल दिखाई दी, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर जाल डलवाया और नदी से रमेश का शव बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिजनाें ने बताया कि रमेश ऑटो चलाता था। उसकी किसी से काेई दुश्मनी नहीं थी। परिजनाें ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



