- गुरुवार काे पकडे़ गए थे महिला व दो बाल आपचारी
सोनभद्र, 02 जनवरी (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान नायडू गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी हैं। इससे पहले पुलिस ने इस गैंग में शामिल एक महिला व दो बाल आपचारी को गुरुवार की शाम पकड़ा था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया की 26 दिसंबर 2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज पर विद्यासागर तिवारी ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी सीएसडी इन्फ्रा. के कैशियर प्रकाश द्विवेदी और चालक रविकान्त बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा रॉबर्ट्सगंज से 10 लाख रुपये नकद निकालकर वाहन से जा रहे थे। पहले से योजना बनाए बदमाशों ने बैंक परिसर में ही वाहन को पंचर कर दिया। रामलीला मैदान गेट के पास पहुंचते ही वाहन का चक्का पूरी तरह बैठ गया। चालक टायर लेकर चला गया, इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने कैशियर प्रकाश को भ्रमित कर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दिया।
एसपी ने मामले के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दस लाख रुपये से भरा बैग गायब करने वाले अभियुक्तगण चुर्क रेलवे स्टेशन के पास डेरा डालकर रुके हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महाराष्ट्र के नन्दुरवार जिला वाकीपाडा करंजी खुर्द थाना नवापुर निवासी राजू की पत्नी नन्दिनी और दो बाल अपचारी को पकड़ लिया। तीन अभियुक्त मौके से भाग चुके थे। पूछताछ में पता चला कि
वे लोग नायडू गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस टीम इन आरोपितों की तलाश में जुटी थी। देर रात एक सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर रही थी, तभी अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अभियुक्तों को गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस फायरिंग में महाराष्ट्र निवासी गैंग लीडर सुब्रमन्यम और बालामुर्गन पैर में गोली लगने से घायल हो गए। मौके से एक अन्य अभियुक्त तमिलनाडू निवासी रामू नायकर उर्फ रामू नायडू को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास घटनास्थल दो तमंचा मय जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस एवं टप्पेबाजी की 1,35,000 रुपये की बरामद किए गए हैं। घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रॉबर्ट्सगंज भिजवाया गया है।
एसपी ने बताया की कार से गायब किया गया दस लाख रुपये में से मौके पर नगद एक लाख पैतीस हजार रुपये बरामद किया गया है। चोरी का रुपये जिसे एसबीआई बैंक में 8,15,610 रुपये व आईसीआईसीआई बैंक में 40,150 जमा किया था, उसे होल्ड करा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अपराधिक मुकदमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ बिहार और राजस्थान के थानों में दर्ज हैं।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी



