कार सवार युवक को गोली मारने की साजिश, जांच में पुलिस की तीन टीमें गठित

औरैया, 10 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिबियापुर नहर पुल पर शनिवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने कार सवार युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल युवक आशुतोष तिवारी करमपुर का रहने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी अशोक कुमार व कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल से अस्पताल में पूछताछ भी की ।

आशुतोष ने पुलिस को बताया कि टाटा एजेंसी से उसकी कार का क्लेम होना था। एजेंसी से फोन कर उसे बुलाया गया, लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो कार तैयार नहीं थी। वह कार लेकर वापस लौट रहा था, तभी दिबियापुर नहर पुल के पास बाइक से आए युवकों ने अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर दी। उसने इस पूरे मामले को सुनियोजित साजिश बताया।

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के अनुसार, डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल द्वारा बताए गए नामजद aaropito की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार