झांसी : दाे साल बाद 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

-बैंक के प्रबंधक ने दर्ज कराया था मुकदमा

झांसी, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नवाबाद थाना पुलिस ने जाली नोट जमा करने के मामले में 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश काे गिरफ्तार किया है। वह दो साल से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने रविवार काे बताया कि 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त राजनाथ यादव ने वर्ष 2024 में नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में 2500 रुपये जमा किए थे। जांच में वह नाेट जाली पाए गए। मामला संज्ञान में आने के बाद शाखा प्रबंधक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद से आराेपित फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी। दो साल बाद पुलिस ने शनिवार देर रात किसान बाजार स्थित तिगैला के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित राजनाथ यादव ग्राम बैनवा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान जाली नोट जमा करने की बात स्वीकारी है। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य तथ्यों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया