प्रयागराज, 04 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियांवा गांव में शनिवार देर रात गोदाम में एक युवा कारोबारी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियांवा गांव निवासी शुभम केसरवानी(25 ) पुत्र शिव कुमार केसरवानी हार्डवेयर का कारोबार करता था। शनिवार देर रात घर से गोदाम में गाड़ी खड़ी करने गया और वापस घर नहीं लौटा। देर होती देख परिजन उसे खोजते हुए गोदाम में पहुंचे तो वह फंदे से लटका हुआ मिला। यह देखते ही परिवार के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस टीम का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



