हत्या की साजिश नाकाम, दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत हत्या की साजिश नाकाम करते हुए पुलिस ने दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को सिटी एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने दी।

सिटी एसपी ने बताया कि बीते 18 को समय करीब 19:50 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की पवन कुमार साह पिता शिवशंकर साह थाना पिरपैंती जिला-भागलपुर ने 50 हजार रुपया में पप्पु साह पिता-कैलाश साह की हत्या करने का सुपारी सत्यम कुमार को दिया है। इस संबंध में पिरपैंती थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया।

इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा इस कांड में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी किया गया। जहां छापामारी के क्रम में दो अपराधकर्मी सत्यम कुमार और कमल कुमार ग्राम-सुंदरपुर थाना-पिरपैंती से गिरफ्तार किया गया।

उक्त गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों से पूछताछ कर इनके निशानदेही पर बसंतपुर रेलवे अंडरपास के समीप झाड़ी से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद करते हुए इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में पुलिस अवसर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह पिरपैंती थाना और सशस्त्र बल पिरपैंती थाना शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर