डीएम ने कतरनी धान का किया क्रॉप कटिंग, पैदावार बेहतर मिलने की उम्मीद

भागलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले में जगदीशपुर प्रखंड के योगीवीर गांव में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कतरनी धान की फसल का क्रॉप कटिंग कर उत्पादन का आकलन किया।

निर्धारित मानक के अनुसार 10 मीटर लंबाई और 5 मीटर चौड़ाई, यानी कुल 50 वर्गमीटर क्षेत्र में क्रॉप कटिंग की गई। इसमें 10 किलो 820 ग्राम धान का उत्पादन दर्ज किया गया। यह क्रॉप कटिंग वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मुकेश पंजियारा के खेत में की गई। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कतरनी धान की पैदावार बेहतर रहने की संभावना है। मौसम अनुकूल रहने और किसानों द्वारा बेहतर कृषि प्रबंधन किए जाने का सकारात्मक असर उत्पादन पर दिखाई दे रहा है।

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी लखीराम मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचल अधिकारी सतीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रीति कपूर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद गोपाल, कृषि समन्वयक सुशील कुमार, शंकर कुमार तिवारी, मनोरंजन कुमार, संजीव कुमार, किसान सलाहकार रंजन कुमार, प्रकाश, कुणाल किशोर, वीरेंद्र सहित अन्य पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर