नाका ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

श्रीनगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर के बाहरी इलाके निशात इलाके के करपुरा ब्रेन में नाका ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारने के बाद बुधवार देर रात एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई।

जवान ब्रेन निशात में तैनात सीआरपीएफ की 54 बटालियन से जुड़ा था। मृतक जवान की पहचान झारखंड के सुजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि कार्रवाई शुरू कर दी गई है और घटना के हालात का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह