मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने किया शिक्षा संकुल का दौरा, पीएमश्री की रैंकिंग लॉन्च की
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
जयपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। आगामी 27 दिसंबर को दिल्ली में पीएमश्री के संबंध में होने वाली चर्चा से पूर्व मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने डॉ.राधाकृष्णन शिक्षा संकुल का दौरा करने पहुंचे। निवास ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के माधव सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य में स्थापित 639 पीएमश्री विद्यालयों की 18 मानकों पर आधारित रैंकिंग का अनावरण किया। चीफ सेक्रेटरी वी. श्रीनिवास ने कैंपस में स्थित विद्या समीक्षा केंद्र की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया। श्री निवास ने राजस्थान के पीएमश्री मॉडल की सराहना की। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित विद्या समीक्षा केंद्र को एक बेहतरीन पहल बताया और वीएसके मॉडल को सुढृढ, सशक्त और उन्नत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
इससे पहले स्कूल शिक्षा के सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने मुख्य सचिव को प्रजेंटेशन के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग के स्ट्रक्चर, नवाचार और विभिन्न अभियानों के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, निपुन राजस्थान, प्रखर राजस्थान, शाला संबलन एप, डिजिटल प्रवेशोत्सव, स्टेट ओपन और बाल वाटिका सहित अन्य की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने डिजिटल शाला स्वास्थ्य परीक्षण के जरिए 75 लाख विद्यार्थियों का हेल्थ सर्वे करने की जानकारी भी दी। साथ ही प्रबल कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर को आयोजित मॉक विधानसभा 'राजस्थान युवा सभा' की सफलता की झलक भी प्रस्तुत की। मुख्य सचिव ने विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की और इनके संबंध में विभिन्न सुझाव दिए। साथ ही विभाग के उच्चाधिकारियों को राजकीय विद्यालय के निरीक्षण करने की सलाह भी दी।
स्कूल शिक्षा के सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अधिकांश ग्रेड में नामांकन का रेशो नेशनल रेशो से बेहतर है। इतना ही नहीं, कोविड के बाद नामांकन रेशो में आशातीत वृद्धि हुई है। 2024-25 में ड्रॉपआउट रेशो भी राष्ट्रीय रेशो से कहीं ज्यादा कम है। श्री कृणाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2025 के संबंध में राजस्थान की शिक्षा पद्धति में हो रहे बदलाव और नवाचारों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि कक्षा कक्ष के पहले दो कालांश केवल रीडिंग के लिए रखे गए हैं, जिससे बच्चों की रीडिंग कैपेसिटी में सुधार आया है।
इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, मिड डे मिल आयुक्त विश्वमोहन शर्मा, अतिरिक्त परियोजना निदेशक (प्रथम) सीमा शर्मा, अतिरिक्त परियोजना निदेशक (द्वितीय) अशोक कुमार मीना, विभागीय उपायुक्त और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



