सीएसए में 19 से 24 जनवरी होगा व्यवसायिक मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
कानपुर, 17 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पादप रोग विज्ञान विभाग में छह दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण 19 से 24 जनवरी तक किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने दी।
विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में किसान, विद्यार्थी, उद्यमी कोई भी प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
विभागाध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए एक स्वयं का फोटो, आधार लाना अनिवार्य है। साथ ही 1000 रुपये का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी अधिक जानकारी के लिए 983981 8899 एवं 9958512669 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



