पानीपत में 3075 सीएससी केंद्रों की आईडी ब्लॉक

पानीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। जिला पानीपत में सीएससी सेंटरों के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर 3075 केंद्रों की आईडी को ब्लाक किया गया है। जिला प्रबंधक नीरज कुमार ने गुरुवार को बताया कि हरियाणा राज्य में कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) की पारदर्शिता और नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीएससी द्वारा राज्य स्तरीय निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पाया गया कि कई सीएससी निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित नहीं हो रहे थे। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सामने आया कि कई सीएससी बिना प्रॉपर सेटअप के चल रहे थे। कई स्थानों पर सीएससी का अधिकृत ब्रांडिंग बोर्ड और निर्धारित फीस चार्ट तक नहीं लगाया गया था। नियमों का उल्लंघन करने वाले केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3075 सीएससी आईडी ब्लॉक की गईं। उन्होंने बताया कि पानीपत जिले में निरीक्षण के बाद 203 सीएससी आईडी बंद की गईं। जांच में पाया गया कि ये केंद्र या तो धरातल पर सक्रिय नहीं थे या फिर निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे।

जिला प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जो भी सीएससी सेंटर नियमों का पालन करते नहीं पाए जाएंगे, उनकी आईडी बंद कर दी जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि नागरिकों को केवल अधिकृत और मानक अनुसार सेवाएं ही उपलब्ध कराई जाएं। इस अभियान का उद्देश्य सीएससी सेंटर्स को अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय और नागरिक हितैषी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा