सीएसजेएमयू की सोवेता कुंडू ने पाँचवें खेलो इंडिया विवि खेलों में भारोत्तोलन में प्राप्त किया तीसरा स्थान

कानपुर, 28 नवम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की खेल कोटा की छात्रा सोवेता कुंडू (बीपीएड थर्ड सेमेस्टर) ने पाँचवें खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में भारोत्तोलन (77 किलोग्राम भार वर्ग) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसजेएमयू के कुलपति ने प्रोफ़ेसर विनय कुमार पाठक ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी।

सीएसजेएमयू के कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, सीएसजेएम विश्वविद्यालय के सतत सहयोग, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन का परिणाम है। हम छात्रा के अच्छे प्रदर्शन को लेकर शुभकामनायें देते हैं। सीएसजेएम विश्वविद्यालय को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर गर्व है।

छात्रा सोवेता कुंडू की इस सफलता पर खेल विभागध्यक्ष डॉक्टर श्रवण कुमार यादव ने खिलाड़ी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पर क्रीड़ा सचिव निमिषा सिंह कुशवाहा प्रशिक्षकों तथा सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद