सीएसपीओसी द्विवार्षिक सम्मेलन की मेजबानी नई दिल्ली को, 60 देशों के प्रतिनिधि आएंगे राजस्थान

जयपुर/नई दिल्ली, 1 जनवरी (हि.स.)। कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ द कॉमनवेल्थ (सीएसपीओसी) के प्रतिनिधियों के द्विवार्षिक सम्मेलन की मेजबानी इस बार भारत को मिली है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 14 से 16 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए अब तक 60 देशों के 166 प्रतिनिधियों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

सम्मेलन के बाद 17 और 18 जनवरी को ये प्रतिनिधि राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश की समृद्ध संसदीय परम्पराओं से रूबरू होंगे तथा राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, लोक कला और परंपराओं को करीब से जानेंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सचिवालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रमण्डल देशों की राष्ट्रीय संसदों से जुड़े प्रतिनिधियों का राजस्थान आगमन राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा के अनुरूप अतिथियों का गरिमामय स्वागत किया जाए, ताकि वे राजस्थान की सकारात्मक और सुखद छवि अपने देशों तक लेकर जाएं।

मुख्य सचिव ने आवास, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग तथा पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अतिथियों के समक्ष राजस्थान की संस्कृति, लोक कला और पारंपरिक विरासत की विशेष झांकी प्रस्तुत की जाए, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का पर्यटन ब्रांड और अधिक सशक्त हो सके।

उल्लेखनीय है कि सीएसपीओसी राष्ट्रमण्डल देशों के बीच संसदीय परंपराओं, प्रक्रियाओं और नवाचारों के अनुभवों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण वैश्विक मंच है। इसका पिछला द्विवार्षिक सम्मेलन जनवरी 2024 में युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित हुआ था, जबकि भारत ने इससे पूर्व वर्ष 2010 में इस सम्मेलन की मेजबानी की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित