सीडब्ल्यूसी की बैठक में उठा मनरेगा खत्म करने का मुद्दा, देशव्यापी आंदोलन की तैयारी

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मनरेगा योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह कदम करोड़ों गरीबों एवं कमजोर तबके को बेसहारा करने के साथ महात्मा गांधी का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि अब ठोस योजना बनाकर इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन खड़ा करना होगा।

खरगे ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना ने ग्रामीण भारत का चेहरा बदला और यह विश्व का सबसे बड़ा ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम बना। इससे पलायन रुका, गांवों को अकाल और भूख से मुक्ति मिली तथा दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और भूमिहीन मजदूरों को भरोसा मिला कि गरीबी से लड़ाई में सरकार उनके साथ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बिना किसी अध्ययन या सलाह-मशविरा के इसे खत्म कर नया कानून थोप दिया, जैसा कि पहले तीन कृषि कानूनों के मामले में हुआ था। खरगे ने कहा कि अब ठोस योजना बनाकर देशव्यापी जन आंदोलन खड़ा करना होगा।

उन्होंने संगठन सृजन अभियान, आगामी चुनावों की तैयारियों और मतदाता सूची में गरीब, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्गों के नाम काटे जाने की आशंका पर भी चिंता जताई। खरगे ने कहा कि लोकतंत्र को ताकतवर बनाने के लिए कांग्रेस पूरी एकता से चुनाव लड़ेगी।

खरगे ने ईडी, आईटी और सीबीआई जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश और हाल में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की निंदा भी की।

उल्लेखनीय है कि मनरेगा की जगह लाए गए विकसित भारतः रोज़गार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी- जी राम जी विधेयक 2025 संसद के दोनों सदनों में पास होने और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब अधिनियम का रूप ले चुका है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर