डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। साईबर थाना भागलपुर ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डिजिटल अरेस्ट कर 18,70,000 रूपया की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी रविवार काे जिले के एसएसपी कार्यालय से दी गयी।

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साईबर ठगी करने वाले अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी किया जा रही थी। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि साईबर थाना भागलपुर में दर्ज एक मामले में संलिप्त अपराधकर्मी अविनाश कुमार समस्तीपुर में है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साईबर थाना भागलपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने इस मामले में संलिप्त आपराधकर्मी अविनाश कुमार उम्र 23 वर्ष सा०-हसनपुर सुरत थाना-शाहपुर पटोरी जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस इस संबंध में आवश्यक पूछ-ताछ कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है। कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने नगद 15000 रुपया, एटीएम कार्ड 01 और एक मोबाईल बरामद किया गया है। छापामारी दल पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार सुमन, साईबर थाना, रितु कुमारी, सिपाही सुभाष कुमार, सिपाही दीपक कुमार महतो शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर