साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

संभल, 07 जनवरी (हि.स.)। जनपद संभल में पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरजनपदीय साइबर ठगी गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने थाना बहजोई क्षेत्र से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने विभिन्न बैंकों में फर्जी तरीके से 10 बैंक खाते खुलवाए थे। जांच में सामने आया कि इन खातों के माध्यम से देश के 11 राज्यों में कुल 25 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। इन मामलों में करीब 12 लाख 22 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी की गई। खातों में लगभग 17 लाख रुपये क्रेडिट हुए, जिनमें से 16 लाख रुपये अभियुक्तों द्वारा निकाल लिए गए। वर्तमान में भी खातों में 1 लाख 18 हजार रुपये संदिग्ध पाए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्त भोले-भाले लोगों के मोबाइल फोन हैक कर उनके संपर्कों में मौजूद लोगों से खुद को परिचित बताकर बीमारी, दुर्घटना या आपात स्थिति का बहाना बनाकर पैसे ऐंठते थे। कुछ मामलों में पीड़ितों को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी गई। गिरफ्तार अभियुक्त में शाहरूख पुत्र मुस्तकीम,सलमान पुत्र शकील, अमान पुत्र शकील, गुड्डू राघव पुत्र रतनमान, पवन पुत्र तेजराम सभी निवासी ग्राम भवन, थाना बहजोई, जनपद सम्भल के निवासी हैं।

सम्भल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना ओटीपी, पिन या बैंक विवरण किसी से साझा न करें। साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar