
कोकराझार (असम), 29 दिसम्बर (हि.स.)। कोकराझार जिलांतर्गत सांदालारटारी हाई स्कूल में आज विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 9 के 78 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई।
साइकिल वितरण कार्यक्रम में बीटीसी के फकीराग्राम परिषदीय चुनाव क्षेत्र के पार्षद एजामुल हक, दोतमा़ शिक्षा खंड के बीआरपी अब्दुर रेज़ाक, सीआरसी अमीनुर रहमान सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जायदुल इस्लाम उपस्थित रहे। इसके अलावा विद्यार्थियों के अभिभावक, विद्यालय की स्थापना से जुड़े गणमान्य व्यक्ति तथा समाज के वरिष्ठ लोग भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान 78 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। साइकिल वितरण का शुभारंभ फकीराग्राम परिषदीय चुनाव क्षेत्र के एमसीएलए एजामुल हक ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



