पंचायत मंत्री ने मडलौडा में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जन्म दिन
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
पानीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं ने विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का जन्म दिवस मडलौडा स्थित उनके निवास स्थान पर मनाया। इस अवसर पर मंत्री ने पौधारोपण भी किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर में बढ़ चढक़र भाग लिया और उन्हें जन्म दिवस के साथ-साथ नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। अपने जन्मदिन के अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मानव सेवा को सर्वोच्च मानते हुए आज उनके जन्मदिन और नववर्ष पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जन्मदिन मनाने का सबसे सुंदर तरीका है किसी के जीवन को बचाने में योगदान देना। रक्तदान एक ऐसा दान है, जिससे कई जरूरतमंदों को नया जीवन मिल सकता है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अपने 69 वें जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर समाज को प्रकृति से जुडऩे का संदेश दिया। कार्यक्रम में मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सुपुत्र अनिल पंवार ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मशहूर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



