कैबिनेट : नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट कॉरिडोर निर्माण को मंजूरी

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बुधवार को महाराष्ट्र में बीओटी (टोल) मोड पर 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट कॉरिडोर निर्माण को मंजूरी दी। इस परियोजना की लंबाई 374 किमी है और इसकी कुल लागत 19,142 करोड़ रुपये है।

परियोजना नासिक, अहिल्यानगर, सोलापुर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय शहरों को कुरनूल से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने आज इस परियोजना को मंजूरी दी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नेशनल मीडिया सेंटर (एनएमसी) में पत्रकार वार्ता में कहा कि नासिक से अक्कलकोट तक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को वधावन पोर्ट इंटरचेंज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, नासिक में एनएच-60 (अडेगांव) के जंक्शन पर आगरा-मुंबई कॉरिडोर और पांगरी (नासिक के पास) में समृद्धि महामार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कॉरिडोर पश्चिमी तट से पूर्वी तट तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। चेन्नई पोर्ट छोर से चेन्नई से हासापुर (एमएच बॉर्डर) तक तिरुवल्लूर, रेनिगुंटा, कडप्पा और कुरनूल (700 किमी लंबा) होते हुए 4-लेन कॉरिडोर पहले से ही बन रहा है।

प्रस्तावित एक्सेस-कंट्रोल्ड छह-लेन ग्रीनफील्ड परियोजना कॉरिडोर का मुख्य उद्देश्य यात्रा दक्षता में सुधार करना है और इससे यात्रा का समय 17 घंटे कम होने और यात्रा की दूरी 201 किमी कम होने की उम्मीद है।

यह परियोजना लगभग 251.06 लाख मानव-दिवस का प्रत्यक्ष रोजगार और 313.83 लाख मानव-दिवस का अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा। यह परियोजना प्रस्तावित कॉरिडोर के आसपास आर्थिक गतिविधि में वृद्धि के कारण अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा