कछार पुलिस ने दो अभियानों में हेरोइन के साथ तीन को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
कछार (असम), 12 दिसम्बर (हि.स.)। कछार पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों में सफलता हासिल की है। पुलिस टीमों ने दो स्थानों से हेरोइन बरामद करते हुए कुल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
कछार पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पहली कार्रवाई में धोलाई थाना क्षेत्र के बोनग्राम में पुलिस ने एक संदिग्ध को रोककर उसके पास से 22.26 ग्राम हेरोइन बरामद की।
वहीं दूसरी कार्रवाई जिरिघाट थाना क्षेत्र के हमरखिएन में की गई, जहां से पुलिस ने चार ग्राम हेरोइन जब्त करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



