सीआरपीएफ में चयन और एडीजी सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस से सम्मानित हुईं 8 जेएंडके गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स

Cadets from the 8 J&K Girls Battalion have been selected for the CRPF and awarded the ADG Certificate of Excellence.


जम्मू, 20 जनवरी । जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू की एनसीसी (एसडब्ल्यू) कैडेट्स ने एक बार फिर संस्थान और एनसीसी जगत का नाम रोशन किया है। 8 जम्मू-कश्मीर गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दिया है। सीनियर अंडर ऑफिसर अर्चिता वर्मा और पूर्व कैडेट खुशी मोट्टन का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए हुआ है। इसके अलावा जूनियर अंडर ऑफिसर मेहुल वर्मा को प्रशिक्षण के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित एडीजी सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस हुए मेडल से सम्मानित किया गया।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने कैडेट्स की इस शानदार उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) डॉ. शाफिया सलीम और 8 जेएंडके गर्ल्स बटालियन के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि कैडेट्स की मेहनत, अनुशासन और समर्पित मार्गदर्शन का यह परिणाम है, जो एनसीसी प्रशिक्षण की मजबूत परंपरा को दर्शाता है। इससे पूर्व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मुनीष जसरोटिया ने भी कैडेट्स की कड़ी मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता युवा कैडेट्स की क्षमता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।

एएनओ डॉ. शाफिया सलीम ने कैडेट्स की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यूनिट का उद्देश्य केवल शारीरिक प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कैडेट्स की सफलता ही एनसीसी प्रशिक्षण की वास्तविक उपलब्धि है। 8 जेएंडके गर्ल्स बटालियन लगातार अनुशासित, सक्षम और राष्ट्रसेवा के लिए तैयार युवा तैयार कर रही है। जीजीएम साइंस कॉलेज की एनसीसी गर्ल्स विंग ने सभी सफल कैडेट्स, उनके अभिभावकों और संस्थान को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।