हाई कोर्ट की सर्किट बेंच उद्घाटन पर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बंगाल की कानून-व्यवस्था पर किया कटाक्ष
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (हि.स)। कलकत्ता उच्च न्यायालय के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर तीखी टिप्पणी की।
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह जलपाईगुड़ी में उच्च न्यायालय की सर्किट बेंच के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए हैं। इस दौरान अर्जुन राम मेघवाल ने मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि बीएमसी में भाजपा की जीत ने यह साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र की जनता विकास और अच्छी सरकार को प्राथमिकता देती है। भाजपा की इस जीत से मुंबई शहर के समग्र विकास को और गति मिलेगी।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



