गुरु रविदास को समर्पित कैलेंडर का अनावरण बेगमपुरा गुरु रविदास के सपनों का शहर था: सत शर्मा
- Neha Gupta
- Jan 02, 2026

जम्मू, 02 जनवरी ।
राज्यसभा सांसद और जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सीए ने आज कहा कि बेगमपुरा गुरु रविदास के सपनों का शहर है जो समानता, न्याय और मानवीय गरिमा में निहित समाज को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास 15वीं सदी के एक श्रद्धेय भारतीय संत थे, जिन्होंने निडर होकर अस्पृश्यता, जातिगत भेदभाव और असमानता जैसी सामाजिक बुराइयों का विरोध किया और प्रेम, करुणा और सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश फैलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
सत शर्मा सीए श्री गुरु रविदास मंदिर, विसेंज़ा, इटली के वार्षिक कैलेंडर का अनावरण करने के बाद बोल रहे थे। कैलेंडर का अनावरण करने के लिए भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल, पूर्व मेयर राजिंदर शर्मा, ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन (बीआरएचएफ) की भारतीय शाखा के महासचिव बलबीर राम रतन, भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा और भाजपा मीडिया विभाग के सह-संयोजक संजय बख्शी भी शर्मा के साथ शामिल हुए।
बेगमपुरा की अवधारणा पर विस्तार से बताते हुए सत शर्मा सीए ने कहा कि गुरु रविदास ने दुःख, भय या सामाजिक बाधाओं के बिना एक भूमि की कल्पना की थी जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त थे और पारस्परिक सम्मान के साथ रहते थे।
उन्होंने कहा कि बेगमपुरा का दृष्टिकोण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा और आज की दुनिया में अत्यधिक प्रासंगिक बना हुआ है।
---------------



