स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता के लिए कॉलेजों में शिविर का आयोजन

अररिया 16 जनवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री निश्यच स्वयं सहायता भत्ता योजना के अन्तर्गत इंटरमीडिएट एवं मौलवी उत्तीर्ण लाभार्थियों को स्वयं सहायता भत्ता प्रदान करने को लेकर जिले के कॉलेज में शिविर लगाया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत स्नातक पास 20 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को नौकरी एवं रोजगार तलाशने के लिए सहायता के तौर पर प्रत्येक माह एक हजार रूपये की दर से स्वयं सहायता भत्ता अधिकतम दो वर्षों तक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

डीएम के निर्देश पर जागरूकता एवं आवेदन प्राप्ति के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर को सफल बनाने के लिए डीईओ संजय कुमार के अध्यक्षता में जिले के सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में बैठक आयोजित की गई। सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया कि इस शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये एवं शिविर में शामिल होने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को सूचित करें।

महाविद्यालयों में शिविर का आयोजन 27 जनवरी से प्रारम्भ होगा।27 जनवरी को पिपुल्स कॉलेज, अल शम्स मिल्लिया डिग्री कालेज,28 जनवरी को अररिया कॉलेज, एमएलडीपीके यादव कॉलेज,29 जनवरी को फारबिसगंज कॉलेज,जीरा देवी शीतल साह महिला कॉलेज एवं 30 जनवरी को कलावती स्नातक कॉलेज एवं यदुनंदन पवित्री डिग्री कॉलेज रानीगंज में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में डीईओ संजय कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक गजेन्द्र कुमार,सहायक प्रबंधक योजना विजय कुमार यादव समेत जिले के सभी कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर