ठाणे में गुरुवार को अंधविश्वास निवारण अभ्यास शिविर

मुंबई,22 दिसंबर ( हि.स.) । महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, ठाणे शहर शाखा की तरफ से अंधविश्वास के खिलाफ वैज्ञानिक सोच अपनाने के लिए 25 दिसंबर को ठाणे में एक दिन का ‘चमत्कार प्रेजेंटेशन ट्रेनिंग कैंप’( प्रस्तुति अभ्यास शिविर) रखा गया है। इस कैंप के गाइड महाराष्ट्र एनिस पब्लिकेशन डिपार्टमेंट के स्टेट एक्टिंग प्रिंसिपल मच्छिंद्रनाथ मुंडे हैं। इस कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है और सभी की एंट्री फ्री है, यह जानकारी महाराष्ट्र एनिस के वर्किंग प्रेसिडेंट, सीनियर जर्नलिस्ट अनिल ठाणेकर और प्रिंसिपल सेक्रेटरी अशोक मोहिते ने आज दी है।

महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, ठाणे शहर ब्रांच की तरफ से गुरुवार, 25 दिसंबर, 2025 को एम एच स्कूल, स्टेशन रोड, ठाणे (वेस्ट) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिन का ‘चमत्कार प्रेजेंटेशन ट्रेनिंग कैंप’ रखा गया है। शिविर का मार्गदर्शन महा. एनिस प्रकाशन विभाग के राज्य कार्यवाहक प्राचार्य मच्छिंद्रनाथ मुंडे करेंगे। इस शिविर में चमत्कार कैसे प्रस्तुत किए जाते हैं, उनके पीछे क्या तरकीबें हैं और उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कैसे उजागर किया जा सकता है, इस पर विस्तृत प्रदर्शन और प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर के लिए पूर्व-पंजीकरण आवश्यक है और सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है। इस शिविर के लिए पंजीकरण शुल्क 100 रुपये निर्धारित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा