यमुनानगर:कनाडा में वर्क वीज़ा के नाम पर लाखों की ठगी

यमुनानगर, 08 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के एक युवक से कनाडा भेजने का झांसा देकर चंडीगढ़ के दो एजेंटों ने तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। करीब एक साल तक वीज़ा नहीं लगने और रकम वापसी मांगने पर एजेंटों ने युवक को धमकाया और संपर्क तोड़ लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी कुनाल पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह विदेश जाकर काम करना चाहता था। जनवरी 2025 में उसने इंस्टाग्राम पर चंडीगढ़ स्थित एक एजेंट का विज्ञापन देखा, जिसमें कम खर्च और कम समय में कनाडा का वर्क वीज़ा दिलवाने का दावा किया गया था। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर उसे चंडीगढ़ कार्यालय बुलाया गया।

आरोप है कि कार्यालय में विजय सिसोदिया और साहिल नामक दो व्यक्तियों ने उससे मुलाकात की और दावा किया कि उनके कई परिचित कनाडा में काम कर रहे हैं, जिनके जरिए स्पॉन्सर लगवाकर उसका वीज़ा और नौकरी दोनों दिला दी जाएगी। इस भरोसे पर कुनाल ने अलग-अलग किश्तों में कुल तीन लाख 10 हजार 754 रुपये आरोपियों को दिए, जिनमें कुछ राशि ऑनलाइन ट्रांसफर और शेष नकद थी।

कुनाल के अनुसार अप्रैल माह में उसकी बायोमेट्रिक प्रक्रिया करवाई गई, जिसके बाद वीज़ा आने का आश्वासन दिया गया। लेकिन लंबे समय तक कोई प्रगति नहीं होने पर जब उसने संपर्क किया तो एजेंटों ने फोन उठाना बंद कर दिया। थाना फर्कपुर पुलिस ने कुनाल की शिकायत के आधार पर विजय सिसोदिया और साहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि लेन-देन और दस्तावेजों की जांच की जा रही है तथा आरोपियों की भूमिका की गहन पड़ताल की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार