महिला होमगार्ड मौत मामले में कैनिंग थाने के सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
कोलकाता, 01 जनवरी (हि.स.)।
दक्षिण 24 परगना जिले में महिला होमगार्ड की रहस्यम परिस्थितियों में मौत के मामले में कैनिंग थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सायन भट्टाचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित पुलिस अधिकारी को उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट अंतर्गत स्वरूपनगर थाना क्षेत्र से दबोचा गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद आरोपित को अलीपुर अदालत में पेश किया गया है। जांच एजेंसियां उससे गहन पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत की मांग की हैं। माना जा रहा है कि महिला होमगार्ड की मौत के पीछे की असली वजह जानने के लिए आरोपित से पूछताछ बेहद अहम है और इससे कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं।
यह मामला शनिवार शाम करीब 6:30 बजे सामने आया था, जब कैनिंग थाने के पुलिस क्वार्टर से महिला होमगार्ड गुलजान परवीन मोल्ला उर्फ रेशमी का शव बरामद हुआ। रेशमी दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। शुक्रवार से संपर्क नहीं होने पर उनकी बहन रुकसाना खातून पुलिस क्वार्टर पहुंची थीं। वहीं उन्होंने रेशमी का शव फंदे से लटका हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
मृतका के परिवार ने शुरू से ही आत्महत्या की थ्योरी को खारिज किया है। परिजनों का साफ कहना है कि रेशमी आत्महत्या नहीं कर सकती थीं, बल्कि उनकी हत्या की गई है। मृतका के चाचा ने कैनिंग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया गया है कि रेशमी और सब इंस्पेक्टर सायन भट्टाचार्य के बीच प्रेम संबंध था। यह बात सामने आने के बाद आरोपित ने रेशमी की हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पहले ही एक विशेष जांच टीम का गठन किया है। छह सदस्यीय इस टीम की कमान बारुईपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपांतर सेनगुप्ता को सौंपी गई है। हालांकि, घटना के बाद से ही आरोपित पुलिस अधिकारी लापता था, जिससे जांच पर सवाल उठ रहे थे।
अब आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आएगी और महिला होमगार्ड की मौत से जुड़ी तमाम परतें खुलेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



