कैनविज ग्रुप का सीईओ 800 करोड़ की ठगी में घिरा, यूपी-बिहार-झारखंड में दर्ज हैं 40 मुकदमे

बरेली, 31 दिसम्बर (हि.स.) । कैनविज ग्रुप के सीईओ कन्हैया लाल गुलाटी पर करीब 800 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में सामने आए इस बड़े आर्थिक अपराध के मामले में गुलाटी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में कुल 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई तेज कर दी है।

पुलिस के अनुसार, कैनविज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ कन्हैया लाल गुलाटी पुत्र चंद्रशेखर गुलाटी, निवासी शहदाना कॉलोनी, स्टेडियम रोड, बरेली के विरुद्ध जनपद बरेली में 34 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा शाहजहांपुर में 2, अयोध्या और कासगंज में 1-1, बिहार के बेरोह जिले में 1 तथा झारखंड के रांची जिले में 1 अभियोग पंजीकृत है। सभी मामलों में ठगी की गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन मामलों में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी की जा रही है, ताकि अभियुक्त को शीघ्र और अधिकतम सजा दिलाई जा सके। साथ ही गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण, गैंग पंजीकरण और हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया भी प्रचलित है।

इस मामले में कैनविज इंडस्ट्रीज से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। मौ. यासीन पुत्र लाल मोहम्मद निवासी उदित पार्क-2, इज्जतनगर के खिलाफ थाना बारादरी में एक मुकदमा दर्ज है, जिसकी गहन विवेचना की जा रही है। वहीं आशीष महाजन पुत्र स्व. रमेश महाजन निवासी दीन दयाल पुरम, बारादरी के खिलाफ बारादरी थाने में 9 और प्रेमनगर थाने में 1 मुकदमा दर्ज है।

अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र ने सभी मामलों में सख्त और प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। पुलिस का कहना है कि ठगी के इस बड़े नेटवर्क में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार