बिश्नाह के पंडोरिया में रात को कार नहर में पलटी
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
जम्मू,, 30 नवंबर (हि.स.)।
बिश्नाह के पंडोरिया क्षेत्र में बीती देर रात एक कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया गया। नहर की गहराई और तेज़ बहाव के कारण वाहन को तुरंत नहीं निकाला जा सका। इसके बाद सुबह JCB की मदद ली गई और दोपहर तक रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को नहर से बाहर निकाला। हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



